प्रधानमंत्री आवास होंगे बेटियों के नाम

2021-02-26 15

शाजापुर। बेटियों को आगे बढ़ाने, उन्हें पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रदेष सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। राज्य सरकार के इन्ही प्रयासों को उनके मुकाम तक पहुंचाने के लिए जिला पंचायत सीईओ ने इसमें नवाचार किया है, जिनके इस प्रयास को लेकर हर जगह वाह-वाही की जा रही है। तो बेटियां सर उठाकर जी सकें। इनके द्वारा अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों को बेटियों के नाम किया जा रहा है। ताकि वे पराया धन नहीं बल्कि उनके नाम से घर की पहचान हो। सीईओ सुश्री मिशा सिंह ने इस अभियान की शुरूआत सतगांव ग्राम पंचायत से की। जहां बनाए गए 35 प्रधानमंत्री आवास बनाए गए हैं। इनमें से 19 घर ऐसे थे जहां बेटियां थी जिसके चलते इन आवासों को बेटियों का नाम दिया गया है। 

Easy Viral Banner Traffic

Videos similaires