महिला से गैंगरेप के बाद जिंदा जलाने के मामले में मीडिया को नहीं दी जा रही जानकारी

2021-02-26 367

सीतापुर: अपडेट महिला से गैंगरेप के बाद जिंदा जलाने का मामला,पुलिस ने सीएचसी से रेफर होने के बाद 2 घण्टे तक एम्बुलेंस में घुमाया,मिश्रिख से अटरिया होकर सीतापुर पहुंची है एम्बुलेंस,अस्पताल का गेट बंद कर मीडिया को रखा गया बाहर,कारगुजारी छुपाने के चलते पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस में घुमाया। महिला को अब मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया महिला अस्पताल,मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का मामला।

Videos similaires