Magh Purnima 2021 : माघी पूर्णिमा पर डुबकी का है विशेष महत्व, इस दिन डुबकी लगाने के लाभ ।Boldsky

2021-02-26 202

समस्त पापों का नाश करने वाली पुण्यदायिनी माघी पूर्णिमा शुक्रवार की दोपहर बाद 2.47 बजे ही लग जाएगी। जबकि, शनिवार की दोपहर 1.27 तक पूर्णिमा का योग मिलेगा। ऐसे में उदया तिथि न मिलने की वजह से शनिवार को ही पुण्य की डुबकी लगेगी, लेकिन व्रत शुक्रवार को ही आरंभ हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य पं ब्रजेंद्र मिश्र के अनुसार कर्क राशि में चंद्रमा और मकर राशि में सूर्य के आने पर माघ पूर्णिमा का योग बनता है। इस बार माघी पूर्णिमा का यह योग श्लेषा नक्षत्र में 27 फरवरी को है,लेकिन व्रत शुक्रवार को ही रखा जाएगा।

Punyadayini Maghi Purnima, the destroyer of all sins, will take place at 2.47 pm on Friday afternoon. Whereas, the full moon day will be received by 1.27 on Saturday afternoon. In such a situation, due to not getting the Udaya date, there will be a dip of virtue on Saturday, but the fast will start on Friday itself. According to Jyotishacharya Pt Brajendra Mishra, Magha Purnima is formed when the Moon comes in Cancer and Sun in Capricorn. This time this yoga of Maghi Purnima is on 27th February in Shlesha Nakshatra, but the fast will be kept only on Friday.

#MaghPurnima2021

Free Traffic Exchange