अलवर : पेयजल के लिए महिलाएं बन गईं ' वीरू', बोलीं-प्यासे मरने से अच्छा तो टंकी से कूदकर मर जाएं
2021-02-26 314
अलवर। गर्मी की दस्तक देने से पहले ही पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। अलवर शहर के धोबी घट्टा क्षेत्र के वार्ड 2 और 3 में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।