शाजापुर। शहर के लालघाटी थाना क्षेत्र के ग्राम धोबी पचोर से पुलिस ने 18 क्वार्टर देसी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। जिस पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि विनोद गुर्जर निवासी ग्राम जो भी पचोर के कब्जे से 18 क्वार्टर अवैध देसी शराब जप्त की है। इसकी कीमत करीब 1500 रुपये है। मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।