Madhya Pradesh: CM शिवराज आज करेंगे 100 दीनदयाल रसोई केंद्रों का उद्घाटन, देखें वीडियो

2021-02-26 62

सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में आज  100 और जगहों पर  दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत बने रसोई का उद्घाटन करेंगे. यहां पर गरीबों को 10 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा. सीएम दोपहर बाद 3 बजे भोपाल के मिंटो हॉल से इन केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इस दौरान सीएम इंदौर, उज्जैन, मुरैना, धार और छतरपुर जिले के रसोई केन्द्रों पर कुछ लोगों से बात भी करेंगे. 
#Madhyapradesh #CMshivraj #Deendayalkitchencenters