Petrol Diesel Price: आम आदमी की जेब पर और पड़ने वाली है महंगाई की मार, देखें वीडियो

2021-02-26 1

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच आज आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है. यह दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं. इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है.
#Inflation # LPGcylinderprice #Petroldieselprice

Videos similaires