Bharat Bandh: GST के नए नियम के खिलाफ व्यापारी वर्ग का भारत बंद, देखें रिपोर्ट

2021-02-26 22

Bharat Bandh Update वस्तु एवं सेवा कर (GST) की खामियों को दूर करने, डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के खिलाफ आज देश भर के व्यापारियों ने भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद में करीब 8 करोड़ छोटे कारोबारी शामिल होंगे. साथ ही देश के करीब 1 करोड़ ट्रांसपोर्टर और लघु उद्योग और महिला उद्यमियों के भी इसें शामिल होने का दावा किया जा रहा है.
#Bharatbandh #Indiashutdown #Inflation #GSTnewrules #