भगवान विश्वकर्मा जन्म उत्सव का कार्यक्रम आयोजित

2021-02-25 1

शाजापुर। शुजालपुर में जटाशंकर महादेव पर्यटन क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा जन्म उत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो ने काव्य पाठ किया व आयोजको ने बुजुर्गो का सम्मान करते हुए विविध आयोजन किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक पांचाल, विशेष अतिथि योगेश पांचाल रहे। अध्यक्षता राधेश्याम विश्वकर्मा ने की। भगवान विश्वकर्मा की पूजन, हवन एवं आरती के पश्चात समाजजनों द्वारा मांगीलाल पांचाल सहित अन्य बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इस दौरान छोटे बच्चों द्वारा काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान करीब 300 लोग उपस्थित रहे। भेरूलाल पांचाल, राहुल विश्वकर्मा, राजेंद्र पांचाल ने संबोधित किया। संचालन सुरेश कारपेंटर ने किया। इस दौरान बंशीलाल पांचाल, शिवनारायण कारपेंटर, बाबूलाल पांचाल, रमेश पांचाल, रूपनारायण पांचाल, अशोक पांचाल, मुकेश पांचाल, राकेश पांचाल, चेतन पांचाल, कमल पांचाल, जगदीश यादव, महेश पांचाल, राजेश विश्वकर्मा, शिव पांचाल उपस्थित रहे। आभार शिवनारायण कारपेंटर ने माना।

Videos similaires