स्मृति की अमेठी में कोंग्रेसियों का अनोखे ढंग से प्रदर्शन

2021-02-25 13

स्मृति की अमेठी में कोंग्रेसियों का अनोखे ढंग से प्रदर्शन
#Smriti ki amethi me #congress ka anokha pardarshan
अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज में आज कई महीनों बाद कांग्रेसी बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे गए। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने जमकर नारा लगाया,नरेंद्र मोदी होश में आओ-गृहणियों को न सताओ। कांग्रेसी गौरीगंज स्थित कांग्रेस दफ्तर से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए गए।