Magh purnima 2021: माघ पूर्णिमा पर धन प्राप्ति के लिए करें ये खास उपाय । Boldsky

2021-02-25 2

According to the Hindu calendar, every month begins with a new month on the full moon date. This time the full moon date of Magh month is falling on 27 February 2021 on Saturday. In Sanatan Dharma, giving and bathing on the full moon day of Magha month is considered to be of special importance. According to beliefs, donations made on this day yield thirty-two times. On this day, worship of Lord Vishnu, the follower of the world, is also worshiped with Chandra Dev. In religious terms, this is considered a very important date. On this day, you can get money by taking some special measures. If you have any kind of money related problems in your life or want to increase wealth, then these measures can be done on the day of Magha Purnima. Know the solution ....

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हर माह पूर्णिमा तिथि से नए माह का आरंभ होता है। इस बार माघ मास की पूर्णिमा तिथि 27 फरवरी 2021 दिन शनिवार को पड़ रही है। सनातन धर्म में माघ मास की पूर्णिमा पर दान और स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन किए गए दान का बत्तीसगुना फल प्राप्त होता है। इस दिन चंद्रदेव के साथ जगत के पालन कर्ता भगवान विष्णु की पूजा अर्चना भी की जाती है। धार्मिक दृष्टि से ये बहुत ही मत्वपूर्ण तिथि मानी गई है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करके आप धन की प्राप्ति कर सकते हैं। यदि आपके जीवन में किसी प्रकार की धन से संबंधित समस्याएं है या धन वृद्धि करना चाहते हैं तो माघ पूर्णिमा के दिन ये उपाय कर सकते हैं। जानिए उपाय....

#MaghPurnima2021