Amit Shah: असम में अमित शाह की बीजेपी को चुनौती, कहा कर लो दो-दो हाथ

2021-02-25 132

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने नगांव के महामृत्युंजय मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होकर की। इसके बाद एक रैली को संबोधित किया। इसमें उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज का हिसाब तो दिया ही, कांग्रेस से भी पिछले 70 साल का हिसाब मांगा।
#AmitShah #Assam #NorthEast #Assam