मजदूरी के पैसे मांगने पर कर दी मारपीट

2021-02-25 23

शाजापुर। जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में ग्राम बंरडवा में मजदूरी के पैसे मांगने की बात को लेकर एक व्यक्ति ने मजदूर के साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप यादव निवासी बरण्डवा के साथ ईश्वर बागरी निवासी बरणडवा ने मजदूरी के पैसे मांगने की बात को लेकर मारपीट कर दी और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर ईश्वर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Videos similaires