Vaccination के बावजूद रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में 16 हजार नए कोरोना केस

2021-02-25 2,519

भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों (Corona Cases) की संख्या में आज अचानक उछाल आया है.... पिछले 24 घंटों में 16 हजार 738 नए कोरोना केस दर्ज किए गए है और.... 138 लोगों की जान चली गई है..... हालांकि 11 हजार 799 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.... यहीं नहीं भारत सरकार अब अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन भी दे रही है... इसके बावजूद कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है।

#Covid19India #CoronaUpdate #CoronaNewStrain

Videos similaires