अयोध्या में बनने वाले भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए प्रभुप्रेमियों से मिलकर जनसंपर्क कर सहयोग की अपील की है। इस अपील में हर वो व्यक्ति अपनी श्रद्धानुसार भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण जैसे महान कार्य में अपनी-अपनी कमाई का कुछ अंश जो भी दान और सहयोग की भावना से करना चाहे कर सकता है। भगवान् के मंदिर के इस दान के लिए कोई निर्धारित रकम निश्चित नहीं है। राममंदिर निर्माण में RSS के प्रान्त प्रचारक रामजी ने बताय कि समिति गठित की जा चुकी है। जिसकी कमान पूरी तरह से संघ के हाथों में सौंप दी गयी है। संघ के इस जनसंपर्क अभियान में मुन्ना रामजी जिला कार्यकारणी सदस्य, प्रवीण कुमार, कृष्ण मुरारी शुक्ला जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, डायरेक्टर हरिनंदन सिंह एस आईएस हॉस्पिटल कल्यानपुर, डा.आदित्य कुमार त्रिपाठी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ, मोहित शुक्ला जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सुबोध कटियार पूर्वब्लाक प्रमुख, डॉ रविंदर कुशवाहा, गजेंद्र यादव व सुनील यादव सहित समस्त एसआईएस हॉस्पिटल स्टाफ़ ने इस पुण्य काम *राममंदिर* निर्माण हेतु दान में हिस्सेदारी ली।