शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र की घटना है जहां कल रात डिग्री कॉलेज की एक छात्रा जली हुई हालत में खेत में मिली थी। वहीं आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस घटना को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि इस पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाये और छात्रा के साथ वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हो।