मोटेरा में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पकड़ बना ली है. पहली पारी में इंग्लिश टीम 112 पर ढेर हो गई और इसी के साथ इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया. इसी के साथ अक्षर पटेल ने डे नाइट टेस्ट मैच में छह विकेट अपने नाम किए जबकि अश्विन ने भी इंग्लिश बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में फंसाया. अब टीम इंडिया इंग्लैंड के स्कोर से 13 रन ही पीछे है और उसके पास सात विकेट अभी भी सुरक्षित हैं. जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ, उस वक्त रोहित शर्मा 57 रन और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि मैच जब खत्म होने वाला था, उससे ठीक पहले कप्तान विराट कोहली 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें जैक लीच ने क्लीन बोल्ड कर दिया.