अयोध्या जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का कायाकल्प टीम ने किया आकलन लखनऊ की डॉक्टर सुधा वर्मा व डा0 तरन्नुम कायाकल्प आकलन टीम में रही शामिल! सीएचसी बीकापुर के कुछ कार्यों से संतुष्ट दिखी कायाकल्प टीम तथा कुछ में सुधार का दिया निर्देश कायाकल्प के अंतर्गत साफ सफाई कूड़ा निस्तारण रसोई व्यवस्था दवा का रख रखाव पानी निकासी शौचालय पार्किंग व्यवस्था बागवानी आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया! निरीक्षण अभियान लगभग 5 घंटे चला निरीक्षण के दौरान अधीक्षक एके अंसारी के साथ डॉक्टर अरविंद अनुराग गुप्ता सबीना राहुल देव प्रकाश वर्मा अनुराग मिश्रा आदि कई स्वास्थ्य कर्मी रहे शामिल! कायाकल्प निरीक्षण के संबंध में अधीक्षक डॉ एके अंसारी ने विस्तार से दिया जानकारी।