A graduate from a village in Karnataka's Kalaburgi has developed a unique kind of watermelons that are yellow on the inside in his field. Basavaraj Patil, a graduate from Koralli village in the state has scientifically cultivated yellow watermelons and has also teamed up with the local mart and Big bazar in the city to sell the produce and has been earning profits from them as well.
तरबूज तो आपने खूब खाए होंगे, गर्मियों के सीजन में ये खूब खाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी पीले रंग के तरबूज खाए हैं. अगर नहीं खाए तो अब ट्राइ कर सकते हैं क्योंकि दावा किया जा रहा है कि पीले रंग के तरबूज लाल रंग के तरबूज से ज्यादा मीठे और फायदेमंद है. कर्नाटक के कलाबुरगी के कोरल्ली गांव में इस शख्स ने वैज्ञानिक रूप से अपने क्षेत्र में पीले तरबूज की खेती की है।
#Farmers #YellowWatermelons #Kalaburagi #Karnataka #BasavarajPatil