USA Vs Russia During Cold War: आज संयुक्त राज्य अमेरिका (United State of America) और चीन (China) के बीच दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में तनाव (Tension) की स्थिति देखकर कुछ लोगों को डर लगता है कि कहीं ये तनाव जंग (War) में तब्दील ना हो जाए...शीतयुद्ध (Cold War) के दौरान ठीक ऐसी ही स्थिति अमेरिका (USA)और तत्कालिन सोवियत संघ (USSR) यानि आज के रूस (Russia) के बीच थी...1983 में एक स्थिति ऐसी भी बन गई थी कि परमाणु हथियारों (nuclear warheads) से लैस 108 रशियन फाइटर जेट्स (Russian Fighter Jets) बस अमेरिका पर हमला करने ही वाले थे, मगर रशियन आर्मी (Russian Army) के एक अफसर (Officer) की सूझ-बूझ से तीसरा महायुद्ध होते होते टल गया...इस घटना को ऑपरेशन 'एबल आर्चर' (operation able archer) के नाम से जाना जाता है... क्या हुआ था उस वक्त और कैसे टला तीसरा महायुद्ध जानने के लिए देखिए जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...