बिजली बिल की राशि जमा नहीं करने वालों के विरूद्ध चल संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही

2021-02-24 24

शाजापुर। जिले मे बिजली कंपनी का विद्युत बिल की बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान सख्त होता जा रहा है। बिजली कंपनी द्वारा बकायादारों के नाम सार्वजनिक किये जा रहे है एवं डी.आर.ए. के तहत बकायादारों पर कार्यवाही करते हुए बकायादारों की चल-अचल संपत्ति को जप्त किया जा रहा है। कुर्की जब्ती की कार्यवाही पर बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री एस.के. सूर्यवंशी द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में कुर्की जप्ती की कार्यवाही को व्यापक स्तर पर किया जा रहा है एवं बिजली बिल की राशि जमा नही करने वाले समस्त बकायादारों पर डी.आर.ए. के तहत विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है। साथ ही अधीक्षण यंत्री श्री सूर्यवंशी द्वारा बकाया राशि जमा नही करने वाले उपभोक्ताओ से होने वाली कार्यवाही से बचने हेतु विद्युत बिल की बकाया राशि शीघ्र भुगतान करने की अपील की गई है।

Videos similaires