विभागों में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को पीपीटी एवं ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग से देंगे प्रशिक्षण

2021-02-24 16

शाजापुर। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत विभिन्न विभागों में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को पीपीटी एवं ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग का 25 फरवरी को दोपहर 12.00 से 1.30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया जायेगा। अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने बताया कि विभिन्न विभागों में समय-समय पर वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा समीक्षा बैठको में पीपीटी एवं ऑनलाइन वीसी के माध्यम से प्रजेंटेशन दिये जाते हैं। इसके लिए कार्यालयों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स या संबंधित कर्मचारी के दक्ष नहीं होने से समस्या उत्पन्न्‍ होती है। इसके निराकरण के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर्स एवं संबंधित कर्मचारी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।

Videos similaires