अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइक बरामद

2021-02-24 6

शामली।शहर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की दस बाईके व अवैध हथियार बरामद किए है। इस दौरान पुलिस ने पकडे गए वाहन चोरों से पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया है। बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एसपी के आदेश पर चलाये चेकिंग अभियान में क्षेत्र के ग्राम बलवा गेट दिल्ली रोड के पास वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को चोरी की 10 बाईकों के साथ गिरफ्तार किया। पकडे गए युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने इस गैंग में शामिल एक किशोर भी हिरासत में लिया गया है। पकडे गए वाहन चोरों ने बताया कि बाजार में दुकानों के बाहर जो व्यक्ति अपने वाहनों को खड़ा करके सामान खरीदने चले जाते है, ऐसे वाहनों के लिए पहले से ही रैकी में लग जाते हैं और व्यक्ति के सामान खरीदने जाते ही तुरन्त वाहन चोरी कर लेते है। पकडे गए चोरों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Videos similaires