शाजापुर। शुजालपुर में आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किये जाने वाले विजन डॉक्यूमेंट व घोषणा पत्र में सम्मिलित किये जाने वाले बिंदु को भी इस बार आम नागरिकों से सुझाव लेकर जोड़ा जाएगा। इस संबंध में निर्मल श्री गार्डन में बैठक लेकर विभिन्न संगठन के जिम्मेदारों से सुझाव लिए गए। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अंबाराम कराडा, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, भाजपा नेता नितिन शर्मा, उज्जैन नगर निगम सभापति रहे सोनू गहलोत की मौजूदगी में विजन डॉक्यूमेंट को लेकर करीब 2 घंटे तक मंथन हुआ। निर्मल श्री गार्डन सभागृह में गहलोत ने उपस्थितजनों को बताया कि भाजपा अपना संकल्प पत्र व घोषणा का प्रारूप भी आम नागरिकों से सुझाव लेकर बनाने व उस पर अमल करने का काम करेगी। इस दौरान भगत परमार ने जमधड नदी के गहरीकरण व घाट निर्माण, विजय जैन ने बामनघाट बांध की ऊंचाई में वृद्धि कर जलसंग्रहण क्षमता बढ़ाने, दीप्ति कान्वेंट स्कूल के पीछे सड़क निर्माण कर पुराने बायपास को प्रारंभ करने, ट्रैफिक सिग्नल लगवाने का सुझाव दिया।