India's fast bowler Ishant Sharma has achieved a special achievement on Wednesday. He completed his century of Test matches as he landed the Pink Test against England at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Ishant became the second Indian fast bowler to play 100 Tests after former captain Kapil Dev He is also the 11th cricketer to play 100 Tests for India. Many people have congratulated Ishant Sharma on this special achievement.
भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बुधवार को खास उपलब्धि हासिल कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पिंक टेस्ट में उतरने के साथ ही उन्होंने टेस्ट मैचों की सेंचुरी पूरी कर ली। 32 साल के ईशांत पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद सौ टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। साथ ही वह भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें क्रिकेटर हैं। इशांत शर्मा को इस ख़ास उपलब्धि पर कई लोगों ने उनको बधाई दी है।
#INDvsENG #IshantSharma #VirenderSehwag