चौरी थाना क्षेत्र के भकोडा निवासी रोशन पुत्र लक्ष्मण उम्र 20 वर्ष भकोडा निवासी और रंजीत पुत्र कन्हैया उम्र 18 वर्ष जो कि दोनों भकोडा निवासी भदोही में मजदूरी का काम करते थे और नई बाजार से शाम को 6 बजे दोनों एक ही साईकल से लौटते समय घमहापुर मे ट्रक दुर्घटना में रोशन पुत्र लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गयी और रंजीत बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर नई बाजार पुलिस मौके पर पहुची लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।