Ishant Sharma gets off the mark in his 100th Test. Dom Sibley is out for 0.Perfect length, perfect line, a hint of away movement and Dom Sibley gets an outside edge - What a start for India and Ishant Sharma. The lanky pacer strikes early in his 100th Test. Sibley gone for a duck
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जल्द ही पहला झटका लगा, जब बिना खाता खोले डॉम सिब्ले आउट हो गए। उनको इशांत शर्मा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।इंग्लैंड ने 4 बदलाव टीम में किए हैं, जबकि भारतीय टीम भी दो बदलावों के साथ मैदान पर होगी। भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। कुलदीप के स्थान पर वॉशिंग्टन सुंदर और मोहम्मद सिराज के स्थान पर जसप्रीत बुमराह की टीम में शामिल किया गया है।
#IndiavsEngland #3rdTest #IshantSharma