मोटरसाइकिल से गिरकर महिला घायल, 108 एम्बुलेंस ने पहुँचाया अस्पताल

2021-02-24 34

शाजापुर। मक्सी रोजवास नाके के पास में एक महिला गाड़ी पर से गिरकर घायल हो गई। बताया है कि महिला के कपड़े चलती गाड़ी में उलझ गए थे। जिससे वह गिरकर घायल हुए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल महिला शांता पति बाबुलाल को अस्पताल पहुंचाया। महिला अपने परिजन के साथ मक्सी से अपने गाव लिमबोदा आ रही थी। हादसे के वक्त दोपहर करीब तीन बजे एम्बुलेंस इंदौर से मरीज छोड़कर वापस आ रही थी। तब रास्ते में घायल महिला गिरी हुई दिखाई दी। जिस पर ईएमटी संदीप चोधरी, पायलेट अशोक मालवीय ने एम्बुलेंस रोकी और घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया।

Videos similaires