Punjabi Singer Sardool Sikander का निधन, Industry में छाया मातम । Boldsky

2021-02-24 2

The year 2020 was bad for the industry. Fans lost a lot of their stars this year. At the same time, even in the year 2021, the fans are not getting any less shock. Actually, there is a sad news coming out of Punjabi industry. Singer Sardul Sikander is no longer in this world. After the death of Sardul Sikandar, there is mourning in the industry. Fans of Singer still can't believe that he is no longer in our midst.

साल 2020 इंडस्ट्री के लिए काफी बुरा रहा। इस साल फैंस ने अपने बहुत से सितारों को खो दिया। वहीं साल 2021 में भी फैंस को कम झटके सुनने को नहीं मिल रहे हैं। दरअसल अब पंजाबी इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। सिंगर सरदूल सिकंदर अब इस दुनिया में नहीं रहे। सरदूल सिकंदर की मौत के बाद इंडस्ट्री में मातम छा गया है। सिंगर के फैंस को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच में नहीं रहे।

#SardulSikander