किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान, इस बार घेरगें संसद, चार नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर आएंगे दिल्ली

2021-02-24 2

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा,' कान खुल कर सुन ले दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे। अबकी बार आह्वान संसद का होगा।
#FarmersProtest, #TikriBorder, #RakeshTikait