मामूली बात पर विवाद, पत्थर फेंके, तीन घायल

2021-02-24 33

शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को शाम करीब 5:30 बजे मामूली बात को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। विवाद के दौरान जमकर हंगामा हुआ। विवाद कर रहे लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके। सूचना लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। मामले में पुलिस ने कमरदीपुरा शाजापुर निवासी आयशा बी, अरमान, ईरिष, छोटू, इज्जु सभी निवासी कमरदीपूरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में कमरदीपुरा निवासी चांद खान पिता गफूर खां उम्र 40 साल ने कोतवाली पुलिस को शिकायत कर आरोपितों पर गाली गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी।