शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में आदर्श नवीन नगर मूलीखेड़ा रोड से अज्ञात बदमाश 19 फरवरी को हारीश कुरेशी पिता जहिर मोहम्मद कुरेशी निवासी विद्युत नगर लालघाटी शाजापुर की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चुरा ले गया। मामले में घटना के बाद कोतवाली पुलिस को शिकायत की गई थी। जिस पर पुलिस ने वारदात के 5 दिन बाद चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल की तलाश की जा रही है।