महोबा। खबर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से है, यहां मंगलवार की देर शाम एडीएम आरएस वर्मा अचानक से लापता हो गए। उनका सरकारी सीयूजी नंबर भी बंद था। एडीएम के अचानक से लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं, एडीएम के लापता होने की सूचना पर चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर और आईजी लाव लश्कर के साथ महोबा पहुंच गए। करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें तलाश सकी। एडीएम मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर सरकारी गेस्ट हाउस में आराम करते हुए मिले। एडीएम के मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।