प्राचीन गोपाल मंदिर में महिला मंडल द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

2021-02-23 25

शाजापुर। बेरछा क्षेत्र के प्राचीन गोपाल मंदिर में महिला मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान कथा वाचक प्रदीप कुमार नागर के मुखरविंद से भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग का वर्णन करते जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों में उत्साह व प्रसन्ता का माहौल देखते ही बन रहा था। बालगोपाल (कृष्णजी) ने जैसे ही कथा स्थल पर प्रवेश किया। मौजूद कृष्ण भक्तों ने पुष्पवर्षा, गुलाल उड़ा कर स्वागत कर झूमते हुए आगवानी की तथा कथा स्थल आलकी की पालकी जय कन्हैया लाल की,नन्द के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाला की  जयकारों से पांडाल गुज़ायमान हो गया। कृष्ण कन्हैया को माखन मिस्री का भोग लगाया गया। कृष्ण भक्ति में डूबे लोगों ने नाच-गाने के साथ उत्साह से जन्मोत्सव मनाया गया। आरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया।