परिवहन विभाग द्वारा 32 वाहनों की चेकिंग

2021-02-23 22

शाजापुर। जिला परिवहन अधिकारी श्री ए.पी. श्रीवास्तव द्वारा आज सघन चैकिंग अभियान की कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान 32 वाहनों को चैक किया गया। वाहन क्रमांक MH04G3513 को सुनेरा थाना की अभिरक्षा में जब्त कर रखा गया एवं उक्त वाहन का फिटनेस, परमिट निरस्त करने हेतु नोटिस दिया गया। तीन वाहनों से मोटरयान कर 1 लाख 22 हजार 61 रूपये वसूल किये गये। तीन वाहनों से चालानी कार्यवाही में 13000 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग आगे भी निरंतर जारी रहेगी।