युवक की हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या

2021-02-23 53

शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एबी रोड स्थित घर में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात के 30 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी परवीन और उसके प्रेमी इमरान निवासी शाजापुर को आरोपी बनाया है। कोतवाली टीआई उदय सिंह अलावा का कहना है कि इमरान और परवीन बी के शादी के पहले से प्रेम संबंध थे। इस बात की जानकारी राशिद को भी थी। जिसके कारण पति पत्नी में आए दिन विवाद होते रहते थे। सोमवार दिन में ही परवीन और इमरान राशिद की हत्या करने की प्लान बना लिया था। प्लान के अनुसार इमरान रात में घर के पास आकर छिप गया और प्रवीण के साथ बाथरूम करने के लिए बाहर आए राशिद को चाकू से हमला कर मार दिया। वह मौके से भाग गया था। जिसे पुलिस ने शाजापुर से ही पकड़ लिया है। मामले में परवीन और इमरान को हत्या का आरोपी बनाया गया है।

Videos similaires