अयोध्या पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के दिशा – निर्देशन, शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण,कोमल प्रसाद मिश्र क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल निर्देशन के फलस्वरूप मंगलवार को , विजय सेन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर मय हमराहियान पुलिस टीम के साथ देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम व गश्त पर थे । मुखबिर खास की सूचना पर कि मु0अ0स0 06/21 धारा 147/323/504/506/354ख/376डी/427 IPC व 5/6 पोक्सो एक्ट थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अर्जुन कुमार दूबे पुत्र जगराम दूबे निवासी ग्राम ईश्वर दूबे का पुरवा थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या को अछौरा गाँव के पास से गिरफ्तार कर वास्ते रिमान्ड माननीय न्यायालय भेजा ।