This time a year ago, thousands gathered for Japan's annual Hadaka Matsuri -- also popularly known as the "NakedFestival"-- in Okayama prefecture in the southern part of Honshu island. In today's climate of social distancing, the video highlights from last year's event (see above) are a surreal reminder of how much has changed since then. Also known as Saidaiji Eyo, Hadaka Matsuri takes place on the third Saturday of February at the Saidaiji Kannonin Temple, about a 30-minute train ride from Okayama city. And this year was no exception.
दुनियाभर में कई तरह के त्योहार मनाए जाते है। इनमें कुछ अपने अजीबोगरीब रिवाजों के लिए जाने जाते है। ऐसा ही अजीबोगरीब त्योहार जापान में मनाया जाता है।इस फेस्टूवल में हजारों लोग बिना कपड़े पहने हिस्सा लेते हैं। इस अनोखे त्योहार को नेकेड फेस्टिवल के रुप में जाना जाता है।यानि ये 'नंगा होकर दौड़ने' का त्योहार है मगर बाकी हर चीज पवित्र और प्रकृति को ध्यान में रखकर प्रकृति के लिए मनाया जाने वाला ये त्योहार है। जापानी भाषा में इस त्योहार को हड़का मत्सुरी कहा जाता है।
#HadakaMatsuri #japan #nakedfestival