Meerut पकड़ा गया रोटियों पर थूक लगाने वाला नौशाद Police Arrested Man Who Spitting On Tandoori Roti

2021-02-23 1

THE MIRROR TIME

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी समारोह के दौरान रोटियों पर थूक लगाने वाले युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले उसे एक सोशल एक्टिविस्ट ने पहचान कर पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। उसकी पहचान नौशाद के रूप में हुई है। आरोपी ने कबूल किया है कि वायरल वीडियो उसी का है। वह मेडिकल थाना क्षेत्र के अरोमा गार्डन हाउस में शादी समारोह के दौरान रोटी सेंक रहा था। हालांकि उसने रोटी पर थूक लगाने से इनकार किया है। आरोपी के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है


अब तक आप ख़बरों की भीड़ का हिस्सा बने हुए थे। लेकिन यहां हम आपको ख़बरों की दुनिया में ही रहकर उन ख़बरों से जोड़ते हैं, जिनका सरोकार है सिर्फ आप से...हम आपको ख़बरों में गुम नहीं होने देंगे, बल्कि देंगे आपको देश और दुनिया की THE COMPLETE न्यूज....इसलिये हम कहते हैं THE MIRROR TIME ये है ख़बर...