Amid reports of FDI proposals coming from Chinese companies for investment in India, government sources have clarified on Tuesday that the Indian government has not given any green signal to any Chinese company to invest in India or any other proposal. The flag is not visible.
LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव कम हो रहा है. दोनों देशों के बीच डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया जारी है. इस बीच माना जा रहा है कि तनाव के कारण कई चीनी कंपनियों के लंबित FDI प्रस्ताव को सरकार मंजूरी दे सकती है. हालांकि अभी फिलहाल भारत सरकार ने किसी भी चीनी कंपनी के भारत में निवेश करने या किसी और प्रस्ताव को कोई हरी झंडी नहीं दिखाई है. NDTV को सूत्रों ने बताया है कि 22 जनवरी, 2021 को हुई एक मीटिंग में बस हॉन्गकॉन्ग की कंपनियों के तीन प्रस्तावों को मंजूर किया गया है.
#IndiaChinaRelation #FDI #OneindiaHindi