बुंदेलखंड के बांदा में जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार की तरफ से किसान क्षेत्रीय महामेला का आयोजन किया गया है । इस मेले में 7 राज्यों के किसान और 7 राज्यों के वैज्ञानिक शामिल हो रहे । मेले का शुभारंभ करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर क्षेत्रीय महामेले का उद्घाटन किया । इसके साथ ही साथ महामेले में प्रगतिशील किसान भी पहुँचे जिन्होंने कम पैसे, कम मेहनत में अच्छी और बेहतर फसल पैदा की है । यह तमाम वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसान किसानों को बेहतर खेती करने के तरीके बताये जिससे बुंदेलखंड के साथ पूरे देश का किसान उन्नतशील और प्रगतिशील बन सके ।
बुंदेलखंड के बांदा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय किसान महामेले का आयोजन किया गया है । इस मेले में देश के 7 राज्यों के किसान और वैज्ञानिक शामिल हुए । मेले का शुभारंभ करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर क्षेत्रीय महामेले का उद्घाटन किया है । कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि बीजेपी सरकार लगातार किसानों के लिए तमाम महत्वपूर्ण योजना निकाल रही हैं, योजना बनाई जा रही है जिससे किसान खुशहाल रह सके, उत्तर प्रदेश के बांदा में यह क्षेत्रय महामेले का आयोजन किया गया है इसमें सात राज्यों के किसान हिस्सा लेने आए हैं और जो वैज्ञानिक आ रहे हैं वह वैज्ञानिक किसानों को बेहतर तरीके से खेती करने के तरीके सिखाएंगे, किसानों का यहां खेती बेहतर करने का प्रशिक्षण भी होगा और इसके बाद किसान वैज्ञानिकों की देखरेख में बेहतर खेती कर सकेंगे जिससे किसानों की आय दोगुनी होगी । इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे किसान कृषी मंत्री का उद्बोधन सुनते रहे साथ में ही डीएम, कमिश्नर के साथ सम्बंधित अधिकारी और लगभग हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे । यह मेला लगातार तीन दिनों तक विश्वविद्यालय बांदा में लगेगा ।