लापता छात्राओं की तलाश में लगी पुलिस- एसपी

2021-02-23 1

लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली इलाके में आज कॉलेज गई चार छात्राएं लापता, परिजन कर रहे तलाश, पुलिस ने लिखा मुकदमा। चारो आपस में हैं सहेलियां, एक कक्षा 12 में अन्य तीन कक्षा 10 की है छात्राएं, सुबह स्कूल गई थी शाम को नही वापस आने पर परिजनों ने की पुलिस में की शिकायत, एसपी ने लगाई कई टीमें।