बैंक सील किये जाने के विरोध में उतरे बैंक अधिकारी कर्मचारी

2021-02-23 36

शाजापुर। टंकी चौराहा स्थित बंगले के सामने स्थित एसबीआई बैंक की शाखा को सोमवार को सील किए जाने के विरोध में मंगलवार को बैंक अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मोर्चा खोल दिया गया है। सभी अधिकारी कर्मचारी गांधी हॉल के सामने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पर एकत्रित है और प्रशासन द्वारा की गई। कार्यवाही व्यवहार को लेकर नारेबाजी की जा रही है। अधिकारी कर्मचारी यहां से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट जाएंगे और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि बैंक सील किए जाने के दौरान अधिकारियों का व्यवहार गलत था साथी बैंक भी गलत तरीके से सील की गई है प्रशासन का यह रवैया गलत है।

Videos similaires