लखीमपुर खीरी- कालेज गई चार छात्राओं के रहस्यमई ढंग से लापता होने की घटना में आया नया मोड़ चारों छात्राएं सीसीटीवी कैमरे में हुई हुई कैद। शहर स्थित थरवरन गंज रोड पर बने रेमंड शोरूम के पास छात्राओं ने चेंज की स्कूल ड्रेस। सीसीटीवी फुटेज में अपने आप जाते दिख रही छात्राएं पुलिस चला रही सर्च अभियान। एसपी बोले जल्द बरामद होंगी छात्राएं।