शाजापुर। जैन समाज के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सोमवार सुबह जैन संत का शाजापुर नगर में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान विहार ग्रूप के सदस्यों महेश जैन, प्रतीक जैन, विजय नाहर, आशुतोष चोपड़ा, मनीष जैन सहित दिनेश जैन, विनोद जैन, विमल जैन, अजीत जैन, विनोद श्रीमाल, लोकेश जैन (बंटी), आशीष जैन तथा अनिकेत जैन सहित अन्य समाजजनों ने दुपाड़ा मार्ग स्थित करेड़ी नाका पहुंचकर संत श्री की अगुआनी की ओर उन्हें लेकर प्राच्य विद्यापीठ आए।