जिला जेल में मंगलवार को शीतल-सागर गोशाला का भूमि पूजन

2021-02-22 33

शाजापुर। शाजापुर जिले के गौरव जैन विद्वान स्व.सागरमल जैन की स्मृति में जिला जेल में गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन पपू जैन संत शीतलमुनिजी मसा की पावन निश्रा में मंगलवार को सम्पन्न होगा। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार सुबह जैन संत का नगर में मंगल प्रवेश भी हुआ। गौशाला का निर्माण करवा रहे कार्यक्रम आयोजक किशोरसिंह दरबार ने बताया कि यह वर्ष  गुरुदेव शीतलमुनिजी का पचासवां दिक्षा जयंती वर्ष है। जिसे अविस्मरणीय बनाने के लिए शाजापुर के गौरव सागरमलजी जैन की स्मृति में जिला जेल में गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। शीतल-सागरइ नाम की इस गौशाला का भूमिपूजन मंगलवार सुबह 9.30 बजे जैन संत शीतलमुनि जी मसा के सानिध्य में सम्पन्न होगा। इसके पूर्व सुबह 8.45 बजे मुनिश्री समाजजनों के साथ  प्राच्य विद्यापीठ से मंगल विहार कर जिला जैल पहुंचेगे। जहां गौशाला के भूमि पूजन उपरांत धर्मसभा ओर प्रवचन होंगे।

Videos similaires