Lakme Fashion Week 2019: रैंप पर Lisa Haydon का बेबी बंप आया नजर, Hardik Pandya ने भी किया वॉक

2021-02-22 3

Lakme Fashion Week 2019: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने डिजाइनर अमित अग्रवाल के लिए रैंप वॉक किया. लीजा ने हाई स्लिट पर्पल अर्बन साड़ी पहनी थी और बन बनाया था. रैंप पर लीजा का बेबी बंप भी नजर आया. आपको बता दें कि लीजा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. हार्दिक ने भी पर्पल आउटफिट ही पहना था.