Mithali Raj ने T20I को कहा अलविदा, ऐसा रहा करियर

2021-02-22 0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार को T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया. मिताली राज ने देश के लिए 87 T20I मुकाबले खेले हैं, इस दौरान मिताली 82 पारियों में खेलते हुए 2314 रन बनाए. मिताली ने T20I क्रिकेट मैच में 17 अर्द्धशतक लगाए हैं. मिताली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन रहा.