Dahi Handi 2019 Wishes: गोविंदा आला रे... इन मैसेजेस के जरिए प्रियजनों से कहें हैप्पी दही हांडी

2021-02-22 0

Dahi Handi Messages in Hindi: भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के आठवें अवतार श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के भक्तों के लिए जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व बेहद खास होता है. इस दिन भक्त अपने आराध्य के लिए व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. जन्माष्टमी पर बाल गोपाल श्रीकृष्ण का अद्भुत श्रृंगार किया जाता है, उन्हें झूला झुलाया जाता है और भजन-कीर्तन करके उनकी आराधना की जाती है. इस बार 23 और 24 अगस्त 2019 को दो दिन तक कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी में एक ओर जहां भक्त श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाते हैं तो वहीं गोविंदाओं की टोली दही और माखन से भरी मटकी को फोड़कर दही हांडी का उत्सव मनाते हैं. कई जगहों पर बहुत ऊंचाई पर मटकियां लटकाई जाती हैं और गोविंदाओं की टोली उसे फोड़ते हैं.

Free Traffic Exchange