Kherki Daula Toll incident: टोल मांगने से नाराज युवक ने की महिला से मारपीट, सीसीटीवी में तस्वीरें
2021-02-22 5
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिलाकर्मी कार सवार युवक से टोल मांगती है और युवक भड़कर महिला को थप्पड़ मारता है. ये पूरी घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.